बाराबंकी
प्राथमिक विद्यालय कुसुम्भा का निरीक्षण जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार एवं बीडीओ पूजा पांडे द्वारा किया गया। इस दौरान उन्होंने विद्यालय की गुणवत्ता परखी। उन्होंने बच्चों से क्यूआर कोड कैसे स्कैन किया जाता है इसकी जानकारी ली। जिला विकास अधिकारी को कक्षा 3 के छात्र आयुष वर्मा ने क्यूआर कोड स्कैन की जानकारी दी। इस दौरान डीडीओ को विद्यालय का हरियाली युक्त एवं साफ सुथरा वातावरण देख अच्छा लगा। उन्होंने पर्यावरण संरक्षण को लेकर चलाई जा रही हरियाली मुहिम की प्रशंसा भी की। उन्होंने सभी बच्चे व अध्यापको के कार्यों की सराहना की और उज्जवल भविष्य की कामना की। तथा बच्चों को लगातार इसी तरह मिलकर कार्य करने की प्रेरणा दी। इस अवसर पर विद्यालय परिवार द्वारा विकास अधिकारी को एक हरियाली उपहार दिया गया। इस अवसर पर प्रधानाध्यापक विजय प्रताप सिंह, मंजू वर्मा, शशि बाला, छात्रा मीनू, शिवानी, कशिश, सौम्या, आयुष आदि छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।