बाराबंकी
उत्तर प्रदेशीय जूनियर हाई स्कूल (पू०मा०) शिक्षक संघ के प्रान्तीय निर्देश के क्रम में शुक्रवार को समस्त ब्लाकों में नई पेंशन नीति एवं जबरदस्ती वेतन काटने के विरोध में एक दिवसीय धरना प्रदर्शन के साथ मुख्यमंत्री को सम्बोधित खण्ड शिक्षा अधिकारी के माध्यम से जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह एवं महामंत्री मो0 एखलाक के संयोजकत्व में ज्ञापन दिया गया।
जिसमें समस्त ब्लाकों पर सैकड़ों शिक्षक/शिक्षकाएं उपस्थित रहे। जिलाध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया संगठन ने जबरदस्ती एनपीएस थोपे जाने तथा जबरदस्ती एनपीएस कटौती करने के विरोध में धरना प्रदर्शन किया है। क्योंकि नई पेशन नीति में तमाम खामियां है यह कर्मचारियों के साथ धोखा है सेवानिवृत्त के समय कर्मचारियों को कोई निश्चित लाभ प्राप्त नहीं प्राप्त होता है। यह नीति जोखिम पूर्ण एवं शेयर मार्केट पर आधारित है। यदि शासन नई पेंशन नीति को अनैतिक दबाव बनाने हेतु शिक्षकों का वेतन बाधित करती है तो आगामी 18 जनवरी को संगठन जनपद मुख्यालय पर विशाल धरना प्रदर्शन करने हेतु बाध्य होगा।