बाराबंकी
कलेक्ट्रेट स्थित डीआरडीए गांधी सभागार में जिला पर्यटन एवं संस्कृति परिषद की बैठक मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह की अध्यक्षता में बैठक आहूत की गई। बैठक के दौरान जनपद बाराबंकी के पर्यटन, धार्मिक एवं तीर्थ स्थलों के विकास हेतु जनप्रतिनिधियों द्वारा प्रस्तावित योजनाओं पर विचार, जनपद में पर्यटन एवं संस्कृति के उत्थान हेतु मेला, महोत्सव, ईको टूरिज्म, रूरल डेवलपमेंट, पर्यटन स्थलों का ब्रोशर छापने सहित अन्य बिंदुओं पर चर्चा की गई। मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि ऐतिहासिक तथा धार्मिक स्थलों की सूची तैयार कर ली जाये। उन्होंने कहा कि जनप्रतिनिधियों के प्रस्ताव भी प्राप्त किये जाये। बैठक के दौरान जिला विकास अधिकारी, पर्यटन सूचना अधिकारी, प्रभागीय वनाधिकारी, वरिष्ठ कोषाधिकारी, बेसिक शिक्षा अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, जिला पंचायत राज अधिकारी, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित संबंधित विभागीय अधिकारी मौजूद रहे।