राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने गरीबों को बांटे कम्बल

बाराबंकी

प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ गरीबों का दर्द समझते हैं इसीलिए उन्होने गरीबों की हर समस्याओं को दूर करने का बीड़ा उठाया है। उक्त बात बुधवार को विकास खण्ड बनीकोडर की ग्राम पंचायत खुसेहटी में स्थित प्राथमिक विद्यालय परिसर में कम्बल वितरण के दौरान प्रदेश के राज्यमंत्री सतीश चन्द्र शर्मा ने कही। श्री शर्मा ने आगे कहा कि शीतलहर का प्रकोप बढ़ गया है। मुख्य चौराहों पर अलाव की व्यवस्था करायी गयी है साथ ही में गांव के गरीबों को चिन्हित कर ठंड से बचने के लिए उनको कम्बल उपलब्ध कराये जा रहे हैं। श्री शर्मा ने आगे कहा कि प्रदेश व केन्द्र सरकार की जितनी भी योजनाएं है सभी योजनाएं गरीबों को ध्यान में रखकर ही बनायी गयी हैं।

सभी योजनाओं का लाभ हर गरीब को मिल रहा है यह प्रदेश सरकार की सबसे बड़ी उपलब्धि है। श्री शर्मा ने आगे कहा कि विरोधी पार्टियां बिना मुद्दे के ही सरकार को बदनम करने का भरसक प्रयास करते हैं। लेकिन उनकी यह रणनीति काम नही कर रही है। इससे पूर्व राज्यमंत्री सतीश शर्मा ने विकास खण्ड बनीकोडर के ग्राम पंचायत खुसेहटी, सूरजपुर, मानपुर मकोहिया, सकतपुर, रामपुर और भवनियापुर से आये हुए लगभग 200 गरीब महिलाओं और पुरुषों को कम्बल वितरित किया।इस मौके पर उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट, क्षेत्राधिकारी रामसनेहीघाट, तहसीलदार, नायब तहसीलदार के अलावा राज्यमंत्री के निजी सचिव प्रदीप द्विवेदी, देवनाथ मिश्रा व अन्य भाजपा नेता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here