लखनऊ
राशन कोटेदार महिला पर दूसरी दबंग महिला ग्राहक ने किया हमला, कोटेदार द्वारा राशन देरी से देने पर हुई कहासुनी ने लिया झगड़े का रूप , कोटेदार महिला चन्द्रावती के चेहरे पर दबंग महिला ग्राहक ने डंडे से किया हमला , कोटेदार महिला के बुरी तरह घायल होने से महिला हुई लहू लुहान, पीड़ित महिला के कई बार एक 112 डायल करने पर नहीं मिला नम्बर तो महिला पहुंची पुलिस चौकी, सहादतगंज के अंबरगंज चौकी क्षेत्र का है पूरा मामला.