लखनऊ
बिना NOC के चल रहा है सिविल अस्पताल, सीएम आवास के बेहद ही करीब अस्पताल के पास नहीं है फायर की एनओसी, हज़ारो मरीज़ों और तीमारदारों की ज़िंदगी से हो रहा है खिलवाड़, 2017 में फायर noc के लिए किया गया था अप्लाई, 5 साल बाद भी सिविल अस्पताल को नही मिली फायर noc, 2018 में इंस्फेक्शन हुआ था, सिविल अस्पताल प्रशासन ने पेमेंट कर दिया था, मानक पूरे करने के लिए upcldf को मानक पूरे करने के लिए पेमेंट किया जा चुका है, फिलहाल हम फायर से निपटने के लिए अपने स्तर से काम कर रहे है, सिविल अस्पताल में लगे फायर उपकरण काम नही कर रहे है.