बाराबंकी
बाराबंकी के मोहल्ला रसूलपुर में स्थित सूफी – संत हज़रत कुल्हुवल्लाह शाह रहमतुल्लाह अलैहि का 119वां सालाना उर्स मनाया जा रहा है। जो उर्दू तारीख 20,21,22 जमादिल अव्वल हिजरी 1444, अंग्रेजी तारीख 16 दिसंबर 2022 से 18 दिसंबर 2022 तक अपनी शानदार रिवायती शानों शौकत व अज़मत के साथ चलेगा।
जिसमें 17 दिसंबर 2022 दिन शनिवार सुबह 6 बजे कुरआन ख्वानी, 10 बजे दिन आस्ताना ए पाक पर कुल शरीफ के बाद यहीं से चादर शरीफ हजरत इकबाल सफी स्थान कैलाश आश्रम के पीछे सत्यप्रेमीनगर में चादर पीशी करना, बाद चादरपेशी फातेहा के बाद चादर शरीफ छाया होेते हुए धनोखर से सीधा आस्ताना ए पाक मोहल्ला रसूलपुर में सूफी संत हज़रत कुल्हुवल्लाह शाह रहमतुल्लाह अलैहि आना फिर आस्ताना ए पाक पर 12 बजे दिन में गुस्ल शरीफ होना और सांय 4 बजे सज्जादा नशीन की ताजपोशी व पगड़ी बान्धने की रस्म के साथ चादर शरीफ उठेगी। 18 दिसंबर 2022 दिन इतवार सुबह 6 बजे आस्ताना ए पाक पर आखिरी कुल शरीफ होना। 10 बजे दिन से 1 बजे दिन तक महफिल समा उसके बाद कार्यक्रम का समापन करना तथा आये हुए जायरीनों की रूखसती सज्जादा नशीन के द्वारा की जायेगी।