बाराबंकी
भाजपा के फायर ब्रांड नेता एवं नगर पालिका परिषद के पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने पत्रकारों से बातचीत के दौरान कहा कि 2012 से लेकर 2022 तक नगर पालिका की आय में चौगुनी वृद्धि हुई है। नए परिसीमन के लागू होने के बाद नए क्षेत्रों का विकास किया गया। जो कार्य षेष रह गए है उन्हें कार्य योजना में षामिल किया जा चुका है। अगले नगर निकाय चुनाव में बाराबंकी नगर पालिका परिषद को प्रदेश की 18वीं नगर निगम में शामिल कराने के लिए कदम आगे बढ़ा चुका हूं। मंगलवार को नगर के एक निजी रेस्त्रां में आयोजित प्रेस वार्ता को संबाधित करते हुए पूर्व चेयरमैन रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने नगर निगम बाने का पूरा मास्टर प्लान बताते हुए उन्होने भविष्य में चेयरमैन से मेयर तक का सफर पूरा करने की मंशा जतायी। इस दौरान रंजीत बहादुर श्रीवास्तव ने अपने तथा वर्तमान चेयरमैन श्रीमती शशी श्रीवास्तव द्वारा कराए गए तमाम कार्यों और आकड़ो की पूरी जानकारी देते हुए नागेश्वर नाथ मंदिर, धनोखर सरोवर, जेब्रा पार्क सहित अनगिनत उपलब्धियों को गिनाया। उन्होने स्वीकार करते हुए कहा कि नगर में अतिक्रमण, अवैध कब्जे और पार्किंग जैसी तमाम समस्याएं है। इन समस्याओं को नगर निगम बनाकर ही दूर किया जा सकता है। भाजपा के टिकट के सवाल पर उन्होंने पत्रकारों से कहा कि अगर पार्टी मेरे बेटे अमरजीत श्रीवास्तव को टिकट देगी तो मैं आड़े नहीं आऊंगा। यदि पार्टी चाहती है कि मैं ही चुनाव लडूं तो मैं ही चुनाव लडूंगा। मैं अभी बूढ़ा नहीं हुआ हूं। उन्होने आम जनता को आगाह करते हुए कहा कि भाजपा सरकार में भाजपा का प्रत्याशी जीतने पर ही नगर क्षेत्र का विकास सम्भव है। जिन सीटों पर विपक्षी पार्टियों के विधायक हैं, वहां की जनता अपनी समस्याओं को लेकर परेशान है। इस दौरान पूर्व बार एसोसिएशन अध्यक्ष योगेन्द्र वर्मा ने कहा कि भाजपा प्रत्याशी को जिताने की बात कही उन्होने कहा हम सभी उस प्रत्याशी को जितायेंगे जो भाजपा का प्रत्याशी होगा।