बाराबंकी
बालाजी एजूकेशनल वेलफेयर सोसाइटी के तत्वाधान में हर माह की भाँति 6 तारीख को रक्तदान शिविर का आयोजन जिला अस्पताल के रक्तकोष में किया गया। रक्तदान शिविर की शुरूआत जिला अस्पताल के लैब टेक्नीशियन एवं बालाजी के बचपन की छात्रा श्रेया वर्मा के पिता दीपक वर्मा ने अपना जन्मदिवस रक्तदान करके मनाया। वहीं कक्षा दो की छात्रा मान्य जायसवाल के अभिभावक नितिन जयसवाल व कक्षा पांच के छात्र दर्श वर्मा के अभिभावक दिलीप वर्मा व समाजसेवी मोहम्मद फैजान, गोरखनाथ सोनी, सौरभ गुप्ता, सनी वर्मा, प्रतीक शुक्ला, सत्यम चौबे ने रक्तदान कर महादानी बनने का सौभाग्य प्राप्त किया। संस्था के प्रबंधक अंकुर माथुर ने बताया यह मासिक रक्तदान शिविर हर माह की 6 तारीख को मनाया जाता है।
श्री माथुर ने अपना संकल्प साझा करते हुए बताया कि उनका प्रयास है कि बाराबंकी में किसी की भी जिन्दगी रक्त की कमी से नहीं जानी चाहिए। ज़िले में जब भी किसी गर्भवती महिला को रक्त की ज़रूरत होती है तो भी संस्था उसकी मदद करती है। संस्था का पूरा प्रयास रहता है कि जिले में किसी को भी रक्त की वजह से परेशान ना होना पड़े।
बालाजी ग्रुफ आफ स्कूल्स के सभी विद्यालय की अध्यापक व अध्यापिकाओं व बालाजी क्रिकेट क्लब के सभी पदाधिकारियों ने रक्तकोष प्रभारी डॉ0 वी0पी0 सिंह, जिला परार्मश अधिकारी पंकज कुमार वर्मा, एस0एल0टी0 राजाराम रावत, एल0टी0 दीपक वर्मा, शेलेष वर्मा, सतेन्द्र कुमार वर्मा, हरजीत कौर का धन्यवाद ज्ञापित किया। इस अवसर पर संस्था के अध्यक्ष रविन्द्र माथुर, प्रिया माथुर, भारती माथुर, चन्द्रशेखर कॉडपाल, राजा सिंह, बालाजी क्रिकेट क्लब के मैनेजर गौरव तिवारी, कोषाध्यक्ष टिंकू, सदस्य नजरूल हसन, मो0 फजल तक्वी, मोहम्मद सलीम, अहमर शाहबाज, अदभुत सिंह, रंजीत आदि मौजूद रहें।