मसौली, बाराबंकी
मुख्यमंत्री के निर्देश पर प्रदेश के 71 जिलों में एक साथ जीएसटी के 248 टीमों द्वारा छापेमारी की गई। जिसमें सोमवार को राज्य कर विभाग अयोध्या के विशेष अनुसंधान शाखा ने मसौली स्थित मेंथा आयल कारोबारी की स्माईली ट्रेडिंग कंपनी पर प्रातः 10रू00 बजे छापेमारी की कार्यवाही शुरू की जो करीब पांच घण्टे चली। विशेष अनुसन्धान शाखा की कार्यवाही में अयोध्या कमिश्नर श्रीप्रकाश व डिप्टी कमिश्नर अनिल कुमार कनौजिया की टीम ने जनपद की लगभग आधा दर्जन पुलिस थानों की फोर्स के साथ कार्यवाही शुरू की तो मसौली चौराहे पर मेंथा कारोबारियों में हड़कम्प मच गया।
कार्यवाही के दौरान चौराहे पर अन्य व्यापारियों में दहशत का माहौल रहा और मसौली चौराहे पर सन्नाटा पसरा रहा है। डिप्टी कामनिशर अनिल कुमार कनौजिया द्वारा बताया गया कि जीएसटी संबंधित कुछ कमियां पाई गई है जिनके संबंध में अभिलेखों को सील कर कम्प्यूटर सम्बन्धी रिकॉर्ड और महत्वपूर्ण फ़ाइलों को कब्जे में लेकर विधिक कार्यवाही की जा रही है। इस दौरान प्रभारी निरीक्षक मसौली शिवनारायण सिंह, डीसी विकास, डीसी प्रेरणा सिंह, एसी प्रवीण सिंह, एसी रेनूसिंह, कमर्शियल टैक्स ऑफिसर प्रखर प्रकाश सिंह, जितेंद्र कुमार, वंदना सिंह सहित पुलिसकर्मी मौजूद रहे।