DM listened to the problems of the complainants during the Samadhan Divas
बाराबंकी
शासन की मंशानुरूप जन सामान्य की शिकायतों एवं समस्याओं का एक ही स्थल पर निस्तारण कराने के उद्देश्य से आज जनपद के समस्त तहसीलों में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन किया गया। जिसमें तहसील रामसनेहीघाट में डीएम ने आये हुये फरियादियों की समस्याओं को सुना तथा शिकायतों का त्वरित एवं गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभाग के अधिकारियों को प्रेषित किया गया।
तहसील रामसनेहीघाट में कुल 156 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें 04 प्रार्थना पत्र का मौके पर ही हुआ निस्तारण किया गया, शेष प्रार्थना पत्र को निर्धारित समय सीमा के अन्तर्गत प्रकरण का गुणवत्तापूर्ण निस्तारण करते हुये आख्या तहसील में उपलब्ध कराये जाने के निर्देश सम्बन्धित अधिकारियों को दिये गये।
सम्पूर्ण समाधान दिवस के दौरान राजस्व विभाग से सम्बन्धित 73 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से सम्बन्धित 18 प्रार्थना पत्र, विकास से सम्बन्धित 24 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से सम्बन्धित 05 प्रार्थना पत्र, समाज कल्याण विभाग से सम्बन्धित 14 प्रार्थना पत्र, शिक्षा विभाग से सम्बन्धित 02 प्रार्थना पत्र व अन्य विभाग से सम्बन्धित 20 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। उन्होंने कहा कि समाधान दिवस में प्राप्त हुए शिकायतों का निस्तारण मौके पर जाकर पूरी गुणवत्ता के साथ करें अन्यथा संबंधित विभाग के अधिकारी के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक, उपजिलाधिकारी रामसनेहीघाट, परियोजना निदेशक, जिला विकास अधिकारी, क्षेत्राधिकारी पुलिस, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला पूर्ति अधिकारी, जिला प्रोबेशन अधिकारी, उपायुक्त एवं आरएलएम, जिला अल्ससंख्यक कल्याण अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, उपकृषि निदेशक, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित अन्य जनपद स्तरीय अधिकारीगण उपस्थित रहे।