लखनऊ

शीत ऋतु के मद्देनजर जिलाधिकारी सूर्य पाल गंगवार द्वारा बुलाई गई रैनबसेरों व अलाव के सम्बंध में एक महत्वपूर्ण बैठक। रैनबसेरों की व्यवस्था के लिए नये व पुराने सरकारी भवनों को चिन्हित करने के दिये निर्देश। शीत ऋतु के मद्देनजर जिलाधिकारी के कड़े निर्देश,किसी भी दशा में निराश्रित लोगो को नही दिया जाए खुले में सोने, उनको नज़दीकी रैनबसेरे में पहुचाया जाए। जिलाधिकारी की अनूठी पहल, रैनबसेरों में अब जरूरतमन्दों को मिलेगा खाना, कपड़ा और रहने का स्थान।

ज़रूरतमंदों की मदद के लिए शहर के हर ब्लाक हर तहसील में बनेगा लखनऊ कपड़ा बैंक। ज़रूरतमन्दों को शीत लहर से बचाने के लिए ज़िलाधिकारी ने शुरू की मुहीम, समस्त सरकारी अधिकारी/कर्मचारी 10-10 पुराने कपड़ो का करेगे दान। ईट भट्टो/प्रोजेक्ट साइटों आदि पर कार्य करने वाले माइग्रेटेड लेबरों के रहन सहन की व्यवस्था करने जिम्मेदारी होगी कार्यदायी संस्थाओ की, ईट भट्टो/प्रोजेक्ट साइटों की कार्यदायी संस्थाओ को अपने लेबरों की रहने आदि की व्यवस्था सुनिश्चित करके देना होगा प्रमाण पत्र। हर पुलिस चौकी और डायल 112 को रैनबसेरो से लिंक किया जाए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here