लखनऊ
नगराम थाना क्षेत्र के मदारपुर गांव में एक बार फिर खून के रिश्तो का कत्ल, मां को गाली देने से नाराज भाई ने पत्नी संग मिलकर बड़े भाई को सिलबट्टे से पीट कर उतारा मौत के घाट, घटना को अजांम देने के बाद आरोपी पत्नी समेत बाइक से मौके से निकला भाग, मृतक दिनेश कुमार निवासी मदारपुर मजरा तमोरिया थाना नगराम,बीते बुद्ववार की देर रात की घटना, पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर पीएम को भेजा।