पुलिस लाइन में राज्यमंत्री ने किया ध्वजारोहण, लिया परेड की सलामी

बाराबंकी

जिले में 74वां गणतंत्र दिवस हर्षोल्लास एवं धूमधाम से मनाया गया। इस अवसर पर जिले के सभी सरकारी व गैर सरकारी कार्यालयों एवं शैक्षिक संस्थानों में ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, संविधान में उल्लिखित संकल्प स्मरण, देशगान के साथ ही स्कूली बच्चों द्वारा प्रभात फेरी निकालने के साथ ही उनके द्वारा देश प्रेम की भावना से ओत प्रोत सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत का प्रस्तुतीकरण, पुलिस लाईन में बेहतरध्उत्कृष्ट काम करने वाले पुलिस अधिकारियोंध्पुलिस कर्मियों को प्रशस्ति पत्रध्स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित करने के साथ ही स्कूली बच्चों को भी बेहतर सांस्कृतिक कार्यक्रम प्रस्तुत करने के लिए सम्मानित किया गया। जिले में गणतंत्र दिवस पर मुख्य कार्यक्रम पुलिस लाइन बाराबंकी में सम्पन्न हुआ। ध्वजारोहण, राष्ट्रगान, गार्ड की सलामी संविधान में उल्लिखित संकल्प स्मरण करने के बाद कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राज्य मंत्री खाद्य एवं रसद, नगर आपूर्ति सतीश चन्द्र शर्मा ने पुलिस परेड का अवलोकन किया।

इनके द्वारा भव्य तरीके से परेड कराई गई। इन्हें राज्यमंत्री ने प्रशंसा पत्र देकर सम्मानित किया। जिलाधिकारी ने इस भव्य परेड प्रदर्शन में सम्मिलित सभी जवान, आयोजक गण सभी अधिकारियों, पुलिस जन, नागरिकों तथा बच्चों को हार्दिक बधाई दी। पुलिस अधीक्षक ने कहा कि जनपद में शांति का वातावरण बना रहे। अपराधियों में भय व आम नागरिकों में संविधान व कानून के प्रति विश्वास बना रहे। परेड सलामी के दौरान पुलिसकर्मियों द्वारा पुलिस विभाग, स्वच्छ भारत मिशन, प्रधानमंत्री आवास योजना, पंचायती राज विभाग, स्वास्थ्य विभाग, ग्रामोद्योग विभाग एवं स्कूली छात्र-छात्राओं द्वारा बेहतर रैली का प्रदर्शन किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजरानी रावत, मुख्य विकास अधिकारी एकता सिंह सहित तमाम विभागों के जिला स्तरीय अधिकारीगण, थाना प्रभारी एवं पुलिस विभाग के अधिकारी व कर्मचारी, पुलिस परिवार के सदस्य, स्कूली बच्चों के साथ-साथ जनसैलाब उपस्थित रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here