आल केयर फ्राइम साॅफ्ट डीलर्स फाउण्डेशन ने डीएसओ को सौंपा ज्ञापन
बाराबंकी
आल केयर फ्राइम साॅफ्ट डीलर्स फाउण्डेशन के जिलाध्यक्ष विजय पाल गौतम ने अपने दर्जनों कोटेदार साथियों को साथ में लेकर बुधवार को जिला पूर्ति अधिकारी के माध्यम से एक ज्ञापन खाद्य एवं रसद विभाग के आयुक्त को भेजा। भेजे गये पत्र में जिलाध्यक्ष विजय पाल गौतम ने कहा कि पूरे प्रदेश में जुलाई 2022 से लेकर अब तक लाभांश कोटेदारों का नही आया है। इतना ही नही माह नवम्बर 2022 का राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा अधिनियम के तहत उचित दर विक्रेताओं के माध्यम से पात्र गृहस्थी व अन्त्योदय योजनाओं का पैसा जमा तो करवा लिया गया लेकिन उसके बाद खाद्यान्न को निःशुल्क बटवाया गया। श्री गौतम ने आगे कहा कि जनपद के उचित दर विक्रेताओं के द्वारा एवं विभिन्न योजनाओं जिसमें आंगनबाड़ी एमडीएम को वितरण का भी भुगतान विगत कई वर्षों से सुचारु रुप से नही किया गया है।
श्री गौतम ने यह भी कहा कि उचित दर विक्रेताओं द्वारा वितरण कार्य के दौरान खाद्यान्न तौलने और दुकान किराया के साथ में बिजली एवं विभिन्न मदों में होने वाले खर्च भी नही दे पा रहे हैं। उन्होने प्रदेश खाद्य आयुक्त से नियमित भुगतान किये जाने की मांग की है। श्री गौतम का कहना है कि बाराबंकी जनपद में ही खाद्य और रसद विभाग के राज्यमंत्री सतीश शर्मा रहते हैं जब उनके ही गृह जनपद में यह आलम है तो बाकी जगह तो इससे भी बदत्तर हालत होंगे। ज्ञापन देने वालों में मुख्य रुप से जिलाध्यक्ष के अलावा श्रीकांत गुप्ता, विजय वर्मा, विनोद भारती, रामबीर सिंह, रेशमा बानो, रजा हैदर, मुकेश सिंह आदि लोग शामिल थे।