बाराबंकी
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी और समाजवादी आन्दोलन के सतत योद्धा एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री लोकबंधु राज नारायण की 36वीं पुण्यतिथि पर गांधी जयंती समारोह ट्रस्ट द्वारा शनिवार, 31 दिसंबर 2022 को प्रातः 11 बजे गांधी भवन में स्मृति सभा एवं पुस्तक विमोचन का आयोजन किया जाएगा। उक्त कार्यक्रम की जानकारी देते हुए संयोजक राजनाथ शर्मा ने बताया कि ‘लोकबंधु राज नारायण के लोग‘ संस्था के अध्यक्ष एवं समाजवादी चिंतक शाहनवाज कादरी कृत पुस्तक ‘राजनारायण-एक नाम नहीं इतिहास है‘ का विमोचन किया जाएगा। इस मौके पर लेखकीय वक्तव्य शाहनवाज़ कादरी समाजवादी चिन्तक देंगे। वहीं मुख्य वक्ता के रूप में पूर्व कैबिनेट मंत्री अरविंद कुमार सिंह गोप, पूर्व मंत्री आर‐के चौधरी, पूर्व विधायक जयशंकर पांडेय, पूर्व विधायक सरवर अली, वरिष्ठ राजनेता अमीर हैदर, यश भारती से सम्मानित वरिष्ठ पत्रकार मधुकर त्रिवेदी, वरिष्ठ पत्रकार अनिल त्रिपाठी, दर्जा प्राप्त राज्यमंत्री उत्पल राय, समाजसेवी उमेर किदवई, वरिष्ठ अधिवक्ता बृजेश दीक्षित, जिला पंचायत सदस्य नेहा सिंह आनन्द उपस्थित रहेंगे।