जैदपुर, बाराबंकी
यूपी गैंगस्टर एक्ट के अभियुक्त अनवार की कई लाख रुपये की संपत्ति को राजस्व विभाग की टीम ने कुर्की किया। लगभग 55 लाख रुपए की लागत के मकान पर पुलिस ने सामान बाहर निकाल कर सरकारी ताला लगा दिया है। जैदपुर थाना क्षेत्र की ग्राम पंचायत टिकरा उस्मा निवासी मारफीन की तस्कर अनवार पुत्र मुख्तार के विरुद्ध पहले से अवैध मारफीन की तस्करी गिरोह बंद सदस्यों के साथ करने के आरोप में कई मुकदमे थानों में दर्ज हैं। जिसके विरुद्ध यूपी गैंगस्टर एक्ट तहत कार्रवाई की गई थी।
मंगलवार को नायब तहसीलदार व सीओ सदर सुमित त्रिपाठी के साथ मिलकर जैदपुर पुलिस ने 55 लाख रुपये की लागत की संपत्ति को कुर्क किया है। टिकराउस्मा में बना हुआ आलीशान मकान को पुलिस ने अपने कब्जे में लिया है। इस संबंध में थाना प्रभारी निरीक्षक डीके सिंह ने बताया की अवैध मारफीन की तस्करी करने वाले तस्कर के विरुद्ध कुर्क की कार्रवाई की गई है। इसमें एक 55 लाख रुपये का आलीशान मकान शामिल है।