बाराबंकी

ज़िला उपभोक्ता आयोग बाराबंकी के चेयरमैन रईस सिद्दीकी का रिटायरमेंट होने के बाद आज उपभोक्ता कोर्ट में अधिवक्ताओं द्वारा विदाई समारोह का आयोजन किया गया। ढाई साल के कार्यकाल में उपभोक्ता हितों में कई बड़े और महत्वपूर्ण फैसले करके चर्चा में बने रहे। ज़िला बार के पूर्व वरिष्ठ उपाध्यक्ष पंकज निगम ने जज रईस सिद्दीकी को माला पहनाई और अधिवक्ता रवि शुक्ला, शाहीन अख्तर-एडवोकेट, संजीव बक्शी व रेहान मुस्तफ़ा (एड.) ने सम्मान में भेंट स्वरूप कुरान, तस्बीह और जा-नमाज भेंट की।

अधिवक्ता पंकज निगम ने जज रईस द्वारा उपभोक्ता हितों में किये गए फैसलों को याद कर भूरी भूरी प्रशंसा की। और कहा कि इनके निर्णयों की पुष्टि राष्ट्रीय उपभोक्ता आयोग दिल्ली तक की गई है। वही ज़िला बार के दर्जनों अधिवक्ता इस मौके जज रईस सिद्दीकी की विदाई। समारोह में मौजूद रहे। इस मौके पर विवेक श्रीवास्तव, मान सिंह, हेमंत जैन, अशरफ अली, वासुदेव यादव, अंकुर यादव, मोहम्मद वासिक, उमेश श्रीवास्तव समेत कई वरिष्ठ अधिवक्ता मौजूद रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here