martial law
12 मंत्रियों का इस्तीफा और अब अपनी कुर्सी पर खतरा… मार्शल लॉ लगाकर बुरे फंसे दक्षिण कोरियाई राष्ट्रपति
कहा जा रहा है कि कैबिनेट के 12 मंत्री इस्तीफा सौंप चुके हैं. कई अन्य शीर्ष नेताओं ने भी इस्तीफे की पेशकश की है. दक्षिण कोरिया में इस समय राजनीतिक अस्थिरता बनी हुई है. खुद राष्ट्रपति पर भी महाभियोग की तलवार लटक रही है. दक्षिण कोरिया की न्यूज एजेंसी योनहाप के मुताबिक, राष्ट्रपति यून सुक योल के चीफ ऑफ स्टाफ सहित कैबिनेट के कई शीर्ष सहयोगियों ने इस्तीफा दे दिया है. मार्शल लॉ लगाने के उनके ऐलान और फिर फैसले से यूटर्न के बाद से उन्हें लोगों के गुस्से का भी सामना करना पड़ रहा है, ऐसे में उनकी धुर विरोधी डेमोक्रेटिक पार्टी ने ही नहीं सत्तारूढ़ पार्टी के कई सदस्यों ने बगावती सुर अख्तियार किए हैं. कई इस्तीफे हो चुके हैं.