पूर्व सांसद और माफ़िया डॉन अतीक़ अहमद और उनके भाई अशरफ़ अहमद की शनिवार शाम सनसनीख़ेज ढंग से हत्या किए जाने के बाद प्रयागराज समेत यूपी के सभी ज़िलों में धारा 144 लगा दी गई है. दोनों भाइयों के पार्थिव शरीरों को कड़ी सुरक्षा व्यवस्था के बीच प्रयागराज (इलाहाबाद) स्थित कसारी-मसारी क़ब्रिस्तान में दफ़न किया गया. कसारी-मसारी क़ब्रिस्तान में क़ब्रें खोदे जाने की प्रक्रिया रविवार सुबह से ही जारी थी. लेकिन अतीक़ अहमद और उनके भाई को दफ़नाए जाने की प्रक्रिया देर शाम तक पूरी हो सकी.
इस हत्याकांड के बाद उत्तर प्रदेश के तमाम ज़िलों में धारा 144 लगाई गई है. कई ज़िलों में पुलिस विभाग की ओर से फ़्लैग मार्च निकाला जा रहा है. इस दौरान यूपी पुलिस अतीक़ अहमद के दोनों नाबालिग़ बेटों को लेकर क़ब्रिस्तान पहुंची थी. इस दौरान रिकॉर्ड किए गए वीडियोज़ में दोनों बेटे काले रंगे की पोशाक पहने नज़र आ रहे थे. इनमें मऊ, फ़र्रूख़ाबाद, गाज़ियाबाद और गोरखपुर आदि ज़िलों के संवेदनशील इलाकों में फ़्लैग मार्च किया जाना शामिल है. टीवी चैनलों पर प्रसारित ख़बरों के मुताबिक़, इस घटना को अंजाम देने वाले हमलावरों के घरों की गलियां सील की जा रही हैं. इसमें हमलावर सनी के घर के बाहर पुलिस के तैनात होने के वीडियोज़ भी सामने आ रहे हैं. प्रयागराज जहां इस हत्याकांड को अंजाम दिया गया है, वहां लोग घरों से बाहर निकालने से बचते नज़र आए.