कानपुर
दबंग अपराधी ने पुलिसकर्मी पर जानलेवा हमला कर दिया। जिसमे पुलिस कर्मी घायल हुए हैं । दरअसल कल शाम घाटमपुर कोतवाली के देहली गेट के पासलोगो से गाली गलौज की सूचना पर पुलिस पुलिस पहुंची थी । जहां दबंग को हिरासत में लेकर बाइक पर बिठा कर दरोगा व सिपाही ला रहे थे । रास्ते में बाइक में बीच में बैठे दबंग ने बाइक चला रहे दरोगा का गला उसे मारने की नियत से दबा दिया जिससे बाइक अनियंत्रित होकर गिर गई जिसमे दरोगा व पीछे बैठा सिपाही घायल हो गए ।मौके का फायदा देख दबंग मौके से भागने का प्रयास करने लगा जिसपर उसे दौड़ाकर हिरासत में लिया गया ।घायल दरोगा की तहरीर पर कोतवाली में गंभीर धाराओं में मुक़दमा दर्ज हुआ है ।
बाइट :अभिषेक पांडेय एसीपी