वरिष्ठ सर्जन डाॅ वीबी पाठक ने किया चैरिटी चिकित्सालय, जनता ने खूब सराहा

बाराबंकी

शुक्रवार को नगर के सफेदाबाद रेलवे क्रासिंग पर स्थित जिला अस्पताल के पूर्व सर्जन डा. वी.बी. पाठक द्वारा खोले गये ओपीडी क्लीनिक का शुभारम्भ मेडिकल काॅलेज लखनऊ के पूर्व विभागाध्यक्ष प्रोफेसर इन्दू वाखलू ने फीता काटकर उद्घाटन किया। इस मौके पर बोलते हुए प्रोफेसर श्री वाखलू ने कहा कि चिकित्सक को धरती का भगवान कहा जाता है। हर चिकित्सक का दायित्व है कि अपना काम वह पूरी ईमानदारी से करे। क्योंकि धरती पर चिकित्सक ही एक ऐसा व्यक्ति है जिससे पूरे समाज की उम्मीद जुड़ी रहती है। आज उसी उम्मीद पर खरा उतरने की कोशिश हर डाॅक्टर को करनी चाहिये चाहे वह सरकारी हो या वह निजी प्रैक्ट्सि कर रहा हो।

इससे पूर्व श्री वाखलू ने जिला अस्पताल के पूर्व सर्जन डा. वी.बी. पाठक के द्वारा बनवाये गये निजी चिकित्सालय व ओपीडी क्लीनिक का शुभारम्भ फीता काटकर किया। उद्घाटन के दौरान मुख्य रुप से कांग्रेसी नेता तनुज पुनिया, बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष बृजेश दीक्षित, बब्बन सिंह, एएसपी अखिलेश नाराण सिंह, शबनम वारसी, हुमायूं नईम खां, वरिष्ठ पत्रकार महंत बी.पी. दास, संतोष शुक्ला, मुकेश मिश्रा, उमेश श्रीवास्तव, मो. वसीक, लवकुश शरण आनन्द, पाटेश्वरी प्रसाद, मनीष सिंह, अनिल यादव के अलावा स्वास्थ्य विभाग से जुड़े कई अधिकारी व चिकित्सक के अलावा समाज के अन्य वर्ग के लोग भी शामिल रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here