बाराबंकी
बुधवार को प्रति वर्ष की तरह इस वर्ष भी गणतंत्र दिवस की पूर्व संध्या पर रामसनेहीघाट पीडब्ल्यूडी डाक बंगले पर राष्ट्रसेवा संकल्प द्वारा एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम व गोष्ठी का आयोजन किया गया। जिसमें आए हुए अतिथियों ने शहीदों के योगदान पर विस्तार से चर्चा करते हुए उन्हें देश को आजाद कराने का महान योद्धा बताया। लोगो ने इस आयोजन के लिए आयोजक इंद्र प्रताप सिंह व राकेश कुमार सिंह मुन्ना की लोगो ने प्रशंसा करते हुए हमेशा ऐसे कार्यक्रम कराने के लिए कहा।
एक शाम शहीदों के नाम कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुचे उत्तर प्रदेश सरकार के खाद्य एवं रसद व नागरिक आपूर्ति राज्यमंत्री सतीश चंद शर्मा शहीदों को नमन करते हुए अपने संबोधन में कहा कि शहीदों के योगदान का ही नतीजा है कि आज हम खुली हवा में सांस ले रहे हैं तथा यहां की जनता का अपना खुद का शासन भारत में स्थापित है। सैकड़ों साल तक अंग्रेजों की हुकूमत के दौरान देश को बहुत बड़ी कीमत चुकानी पड़ी क्योंकि आजादी की लड़ाई के दौरान हजारों की संख्या में देशवासियों ने अपने प्राण न्योछावर किया है।
आज इस मंच के माध्यम से हम उन शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं उनके इस बलिदान को हिंदुस्तान हमेशा याद करता रहेगा। कार्यक्रम के तहत देश भक्ति गीतों के माध्यम से लोगों में देश के प्रति श्रद्धा जगाई गई साथ ही वक्ताओं ने अपने ओजस्वी भाषणों के माध्यम से देश के लिए प्राण न्योछावर करने वाले योद्धाओं को याद किया। वरिष्ठ कवि रामेश्वर प्रसाद सिंह प्रलयंकर एवं दुष्यंत कुमार शुक्ला सिंघनादी की ओजस्वी कविताओं ने लोगों को मंत्रमुग्ध कर दिया। इस दौरान आए हुए सभी अतिथियों को भारत माता का चित्र अंग वस्त्र एवं देश के प्रसिद्ध तीर्थ स्थलों एवं वीर भूमि की मिट्टी भी समर्पित की गई।
देर शाम कल्याणी नदी की पवित्र धारा में दीपदान का भी आयोजन किया गया। इस दौरान अतिथियों में प्रदेश कार्यसमिति भाजपा के सदस्य विवेकानंद पांडेय,भाजपा के पूर्व जिला अध्यक्ष संतोष कुमार सिंह, विजय सिंह, पूनम सिंह, लज्जा चतुर्वेदी, जवाहरलाल वर्मा, अभिषेक वर्मा, आकाश पांडे, सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे आए हुए अतिथियों का स्वागत सत्येंद्र सिंह, मनोज तिवारी, वेद प्रकाश त्रिवेदी, प्रदीप सिंह, कमलेश कुमार वर्मा, निर्मल वैश्य, विनय सिंह राजपूत, नीरज सिंह ने किया कार्यक्रम का संचालन विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष राकेश कुमार सिंह मुन्ना एवं आभार प्रदर्शन कार्यक्रम के संयोजक गंगा वक्त सिंह एवं आयोजक इंद्र प्रताप सिंह ने किया।