मुख्य विकास अधिकारी ने मतदाता दिवस की दिलायी शपथ

बाराबंकी

उत्तर प्रदेश स्थापना दिवस के अवसर पर आज दूसरे दिन नगर पालिका परिषद, नवाबगंज में विभिन्न विद्यालयों के बच्चों की चित्रकला, भाषण व रंगोली प्रतियोगिता आयोजित की गयीं। जिसमें विभिन्न विद्यालय से आये हुए छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता का विषय जी-20 व निवेश एवं रोजगार रखा गया था। चित्रकला में 40 विद्यार्थियों, भाषण में 20 विद्यार्थियों व रंगोली प्रतियोगिता में 15 से अधिक बच्चों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता के अंत में मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर रहे बच्चों को मोमेंटो व प्रशस्ति पत्र देकर पुरस्कृत किया गया। भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीआईसी. बाराबंकी ऋषभ देशमुख, द्वितीय स्थान जीआईसी, बाराबंकी के शिवा मौर्या एवं तृतीय स्थान अजीमुद्दीन अशरफ इस्लामिया इंटर कॉलेज, बाराबंकी के शानेहरम ने प्राप्त किया। इसी प्रकार चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जमील रहमान किदवई इंटर कालेज की लक्ष्मी मौर्या, द्वितीय स्थान पायनियर मांटेसरी इंटर कॉलेज की सुमन व तृतीय स्थान राजकीय बालिका इण्टर कालेज की ममता ने प्राप्त किया।

रंगोली प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जीजीआईसी, बाराबंकी की आफरीन, द्वितीय स्थान जीआईसी, बाराबंकी के वंश यादव व तृतीय स्थान जीजीआईसी. बाराबंकी की स्वाती धीमान ने प्राप्त किया। इस अवसर पर बोलते हुए मुख्य विकास अधिकारी ने कहा कि बाराबंकी सदैव से ही प्रतिभाओं से धनी जनपद रहा है। अब यह जनपद निवेश एवं रोजगार के क्षेत्र में भी तेजी से आगे बढ़ रहा है जिससे आने वाले समय में हमारी इन नन्ही प्रतिभाओं को रोजगार के कई अवसर प्राप्त हो सकेंगे। मुख्य विकास अधिकारी ने कार्यक्रम में उपस्थित जनसमूह को मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए उन्हें मतदाता दिवस की शपथ भी दिलायी। इस अवसर पर परियोजना निदेशक मनीष कुमार, परियोजना अधिकारी सौरभ त्रिपाठी, राजकीय इण्टर कालेज के प्रधानाचार्य राधेश्याम सहित विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य व अध्यापक उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here