बाराबंकी
जीआईसी ऑडिटोरियम मंच पर जिलाधिकारीध्जिला निर्वाचन अधिकारी अविनाश कुमार ने 13वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया और उन्होंने सभी को मतदाता दिवस के अवसर पर मतदाता शपथ दिलाई। मतदाता को जागरूक करने के उद्देश्य से स्कूल के विद्यार्थियों द्वारा आकर्षक, प्रेरणादायक सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किए गए जिनकी जिलाधिकारी ने सराहना की और बच्चों का उत्साहवर्धन किया। जिलाधिकारी ने कहा 25 जनवरी को देश में राष्ट्रीय मतदाता दिवस मनाया जाता है क्योंकि 25 जनवरी 1950 को भारत निर्वाचन आयोग की स्थापना हुई थी और इसलिए वर्ष 2011 में इसे राष्ट्रीय मतदाता दिवस घोषित किया गया था।
आज हम 13वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस मना रहे हैं इसका उद्देश्य मतदाताओं के पंजीकरण में वृद्धि करना विशेषकर युवा मतदाताओं की भागीदारी को प्रोत्साहित करना और सार्वभौमिक व्यस्त मताधिकार सुनिश्चित करना है। जिलाधिकारी ने कहा 18 वर्ष से अधिक उम्र का कोई भी व्यक्ति बचना नहीं चाहिए, जिसका मतदाता सूची में नाम ना हो 18 वर्ष की उम्र पूर्ण करने के बाद वह लोकतंत्र की भागीदारी में अपने मताधिकार का प्रयोग कर अपने पसंद के व्यक्ति को राष्ट्र निर्माण के लिए देश के विकास के लिए चुन सकता है।
उन्होंने कहा जिनकी उम्र 1 जनवरी 2023 को 18 वर्ष हो गई है, वे भारत निर्वाचन आयोग की वेबसाइट पर या बीएलओ के माध्यम से मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा सकते हैं और लोकतंत्र का हिस्सा बन सकते हैं उन्होंने कहा आपका वोट है। अपने वोट का उपयोग अवश्य करें वोट जैसा कुछ नहीं वोट जरुर डालेंगे हम की प्रेरणा हर वयस्क व्यक्ति में होनी चाहिए। जिला निर्वाचन अधिकारी ने कहा मतदाता लोकतंत्र की मुख्य रीढ़ होता है, भारत दुनिया का सबसे बड़ा लोकतंात्रिक देश है।
हमें अगर वोट डालकर अपने मनचाहे नेता को चुनने का मौका मिलता है। जिससे हम विकास करा सकते हैं अपने देश को विकसित कर सकते हैं अपने देश को सशक्त बना सकते हैं, तो अपनी इच्छा और विवेक से अपने मताधिकार का प्रयोग अवश्य करें आपका वोट आपकी ताकत है क्षणिक लालच में आकर अपने मताधिकार का दुरुपयोग ना करें। आपके वोट से एक अच्छी सरकार चुनी जाती है।
जिला निर्वाचन अधिकारी ने सभी को मतदाता दिवस की शपथ दिलाई और कहा कि जो लोकतंत्र में हमें मताधिकार का अधिकार मिला है अपने दायित्व का कर्तव्य का निर्वहन करें और मताधिकार का प्रयोग करें। जनपद स्तर पर भाषण, निबंध, गीत, पेंटिंग व लोगो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का संचालन राजेन्द्र त्रिपाठी द्वारा किया गया। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी, उपजिलाधिकारी नवाबगंज, तहसीलदार नवाबगंज, सहायक जिला निर्वाचन अधिकारी, जिला विद्यालय निरीक्षक, अपर जिला सूचना अधिकारी सहित आदि उपस्थित रहे।