जैदपुर, बाराबंकी
पुलिस अधीक्षक द्वारा सदर सर्किल के तीन थानों की वार्षिक समीक्षा की गई। जिसमें आवश्यक दिशा-निर्देश दिए गए हैं। पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह द्वारा थाना जैदपुर में सदर सर्किल के थाना सफदरगंज,सतरिख, जैदपुर का अर्दली रूम किया गया। जिसमें समस्त थानों के उपस्थित विवेचकों की लम्बित विवेचनाओं एवं शिकायतों के निस्तारण की समीक्षा की गई। विवेचकों को विवेचनाओं व शिकायतों का समयबद्ध व गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किए जाने के आदेश दिए हैं। बीट पुलिसिंग आमजन में पुलिस के प्रति विश्वास हेतु पारदर्शी पुलिसिंग तथा अपराधियों को चिन्हित कर गुण्डा व गैंगस्टर अधिनियम के तहत कार्यवाही करने हेतु निर्देशित किया गया। इस अवसर पर अपर पुलिस अधीक्षक अखिलेश नारायण सिंह, सीओ सदर सुमित त्रपाठी,जैदपुर थाना प्रभारी डीके सिंह,सफदरगंज थाना प्रभारी अभिषेक तिवारी,सतरिख थाना प्रभारी सहित तीनों थाने के उप निरीक्षक मौजूद थे।