सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत आयोजित हुआ सड़क सुरक्षा जागरूकता कार्यक्रम
बाराबंकी
सड़क सुरक्षा माह के अन्तर्गत सोमवार को सड़क सुरक्षा जागरूकता हेतु महिलाओं की दो पहिया रैली का आयोजन किया गया। रैली के मुख्य अतिथि सांसद उपेन्द्र सिंह रावत रहे। रैली में पुलिस विभाग की महिला आरक्षी, जनपद के विभिन्न विद्यालयों की छात्राएं तथा जनपद के वाहन विक्रेता डीलरों के महिला कर्मचारीगण तथा साथ ही साथ कुछ अन्य छात्रों द्वारा भी रैली में प्रतिभाग किया गया। इस दौरान सांसद उपेन्द्र रावत ने सभी लोगों को सड़क सुरक्षा के विषय में जागरूक किया। तदोपरान्त उन्होंने हरी झण्डी दिखाते हुए रैली को देवा तिराहे से प्रस्थान किया। रैली के साथ-साथ परिवहन विभाग का प्रचार रथ भी मौजूद था, जिसमें एलईडी के माध्यम से लोगों को सड़क सुरक्षा संदेश दिखाया गया एवं प्रचार रथ में उपस्थित कर्मचारियों एवं छात्राओं द्वारा सड़क सुरक्षा से सम्बन्धित पैम्पलेट का वितरण भी किया गया। रैली का समापन रामनगर तिराहे पर छात्र-छात्राओं एवं उपस्थित सभी कर्मचारियों के जलपान के पश्चात किया गया।
इसके अतिरिक्त जनपद के प्रवर्तन दलों द्वारा जनपद के मुख्य मार्गों पर हेलमेट, सीटबेल्ट, ड्रंक एण्ड ड्राईव एवं बिना रिफ्लेक्टर टेप लगे संचालित वाहनों के प्रति चालान व निरूद्ध की कार्यवाही की गयी। साथ ही साथ जन जागरूकता के उद्देश्य से सड़क सुरक्षा विषयक पैम्पलेट भी वितरित किया गया। रैली में प्रमुख रूप से एसडीएम विजय कुमार त्रिवेदी, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रवर्तन-प्रथम) डॉ सर्वेश गौतम, सहायक सम्भागीय परिवहन अधिकारी (प्रशासन) अंकिता शुक्ला, यात्री व मालकर अधिकारी उमाशंकर मिश्रा, थानाध्यक्ष नगर कोतवाली संजय कुमार मौर्या, यातायात निरीक्षक नन्द कुमार यादव, यातायात उप निरीक्षक संजय कुमार पाल एवं परिवहन विभाग के कर्मचारीगण उपस्थित रहें।