मसौली, बाराबंकी

सरकार की गडढा मुक्ति अभियान का असर लोक निर्माण विभाग पर नही पड़ रहा है। सफदरगंज-रामनगर मार्ग पर रामपुर सहादतगंज कस्बे के निकट सड़क पर सरकार के गडढा मुक्ति सड़क का वादा पूरा होता नही दिख रहा है। जानलेवा बन चुका भारीभरकम सड़क पर बना गड्ढा तालाब का रूप ले चुका है आये दिन दुर्घटनाये आम बात हो गयी है लेकिन विभागीय अधिकारियों एव कर्मचारियों को उक्त गड्ढा नजर नहीं आ रहा है। उल्लेखनीय हो कि सरकार के गडढा मुक्ति सड़क अभियान के तहत बड़े स्तर पर क्षेत्र में सड़कों की मरम्मत का कार्य किया गया है। विभाग ने शासन को सड़कों के चकाचक होने की रिपोर्ट भी भेज दी लेकिन जल्दबाजी एव लापरवाही से की गई मरम्मत की पोल कुछ ही दिनों में खुलने लगी हैं।और जिन सड़को की मरम्मत की गई वही सड़के पुनः गडढों में तब्दील होने लगी है। सड़क पर डाली गई गिट्टियां राहगीरों के लिए आफत बन रही हैं। लोक निर्माण विभाग की लापरवाही के चलते फैजाबाद राष्ट्रीय राजमार्ग से गोण्डा बहराईच राष्ट्रीय राजमार्ग को जोड़ने वाली सफदरगंज रामनगर मार्ग बदहाल हो गई हैं रामपुर सहादतगंज कस्बे के निकट बने बड़े बड़े जानलेवा गडढे आवागमन में बाधक बने हुए है। राज्य मार्ग का दर्जा प्राप्त इस सड़क पर आवागमन हमेशा बना रहता है। एक हाइवे से दूसरे हाइवे को जोड़ने वाले इस मार्ग पर प्रशासनिक अधिकारियों का भी हररोज आवागमन बना रहता है परन्तु सड़क की बदहाली पर किसी का ध्यान नही जा रहा है। बगैर बारिश के बाद भी गन्दा पानी इन गडढों में भरा रहता है जिससे पक्की सड़क पर हमेशा गन्दे पानी का जलभराव बना रहता है जो राहगीरों एव दो पहिया वाहन चालकों के लिए परेशानी का सबब बना रहता है और आये दिन दुर्घटनायें होती रहती हैं। बहरहाल गूंगे बहरे लोकनिर्माण विभाग के अधिकारियों एव कर्मचारियों की अनदेखी किसी दिन बड़े हादसे को दावत दे सकते है जिन्हें शायद इंतजार है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here