सदर तहसील मे जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पन्न हुआ सम्पूर्ण समाधान दिवस

बाराबंकी

शासन के मंशानुरूप सभी संबंधित विभागीय अधिकारी कार्यालय में समय से बैठकर जन समस्याओं को सुना जाए, और समय सीमा के अंतर्गत उनका निराकरण सुनिश्चित किया जाए। समस्याओं के निराकरण गुणवत्तापूर्ण होना चाहिए, ताकि फरियादियों को बार-बार ब्लॉक तहसील व जनपद मुख्यालय का चक्कर ना लगाना पड़े। सम्पूर्ण समाधान दिवस में आये हर फरियादियों की छोटी बड़ी समस्याओं को गम्भीरता से सुना जाए, और प्राथमिकता के आधार पर उनका निस्तारण भी सुनिश्चित किया जाए। यदि निस्तारण में फर्जीवाड़ा मिला तो निश्चित ही निस्तारण करने वाले अधिकारियों, कर्मचारियों के खिलाफ कड़ी कार्यवाही की जायेगी। उक्त बातें आज यहां तहसील सदर में आयोजित सम्पूर्ण समाधान दिवस में फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निस्तारण करने के दौरान जिलाधिकारी अविनाश कुमार ने कही । इस दौरान जिलाधिकारी ने सम्पूर्ण समाधान दिवस में आयी शिकायतों को गम्भीरता से उनका निस्तारण करने हेतु सम्बन्धित विभागीय अधिकारियों को निर्देशित किया। भूमि विवादों से सम्बन्धित प्रकरणों में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम मौके पर जाकर निष्पक्ष ढंग से निस्तारण कराएं, इसमें कोई लापरवाही न बरती जाएं। उन्होने सभी लेखपाल एवं राजस्व निरीक्षक को निर्देश दिया कि सरकारी जमीनों में किसी भी प्रकार का अवैध अतिक्रमण न होने पाये इसका ध्यान रखा जाय, यदि किसी भी क्षेत्र में अवैध अतिक्रमण की शिकायत मिली तो सम्बन्धित क्षेत्र के लेखपाल राजस्व निरीक्षक के विरूद्ध कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी। सम्पूर्ण समाधान दिवस के आयोजन हेतु जिलाधिकारी द्वारा जारी रोस्टर के अनुसार जनपद में क्रमशः तहसील रामसनेहीघाट में मुख्य विकास अधिकारी एवं तहसील रामनगर में अपर जिलाधिकारी की अध्यक्षता में सम्पूर्ण समाधान दिवस का आयोजन कर फरियादियों की समस्याओं को सुनकर उनका निराकरण किया गया। इस अवसर पर सम्बन्धित तहसीलों के उपजिलाधिकारी, तहसीलदार एवं तहसील तथा ब्लाक स्तर के सभी संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे। सम्पूर्ण समाधान दिवस सदर में कुल 116 प्रार्थना पत्र प्राप्त हुए जिसमें से मौके पर ही 04 शिकायतों का निस्तारण किया गया। तहसील नवाबगंज में राजस्व विभाग से सम्बन्धित 64 प्रार्थना पत्र, पुलिस विभाग से सम्बन्धित 28 प्रार्थना पत्र, विकास विभाग से सम्बन्धित 09 प्रार्थना पत्र, विद्युत विभाग से सम्बन्धित 05 प्रार्थना पत्र, अन्य विभागों से सम्बन्धित 10 प्रार्थना पत्र प्रस्तुत हुए। इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक दिनेश कुमार सिंह, उपजिलाधिकारी सदर विजय कुमार, क्षेत्राधिकारी पुलिस, प्रभागीय वनाधिकारी, जिला विकास अधिकारी भूषण कुमार, परियोजना निदेशक, उप कृषि निदेशक श्रवण कुमार, जिला पूर्ति अधिकारी राकेश कुमार तिवारी, जिला कृषि अधिकारी संजीव कुमार, जिला समाज कल्याण अधिकारी एसपी सिंह, जिला प्रोबेशन अधिकारी डॉ पल्लवी सिंह सहित अन्य विभागों के अधिकारीगण, राजस्व निरीक्षक, लेखपाल एवं फरियादी गण उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here