भाजपा कार्यालय पर सम्पन्न हुई जिला सहकारिता सदस्यता बैठक
बाराबंकी
प्रदेश में आगामी सहकारिता चुनाव के मद्देनजर पार्टी ने गांव-गांव तक समितियों के गठन के साथ ही नए लोगों को सहकारिता से जोड़ने की मुहिम शुरू कर दी है। भाजपा कार्यालय पर शनिवार को जिला सहकारिता सदस्यता बैठक सम्पन्न हुई। जिला अध्यक्ष शशांक कुसुमेश की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई बैठक में सहकारिता के विस्तार को लेकर चर्चा हुई। उन्होंने नए सदस्य बनाने पर जोर देते हुए कहा कि सहकारिता के चुनाव में भाजपा नया इतिहास रचेगी। बतौर मुख्य अतिथि बोलते हुए अभियान के क्षेत्रीय सह संयोजक अतुल बाजपेई ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी प्रदेश में सहकारिता को जन आंदोलन बनाएगी। उन्होंने बताया कि प्रदेश के सभी गांव तक सहकारिता को पहुंचाने के लिए अभियान चलाया जाएगा। जिला पंचायत अध्यक्ष राजरानी रावत, विधायक दिनेश रावत, एमएलसी अंगद सिंह ने भी विचार व्यक्त किए। संचालन जिला महामंत्री संदीप गुप्ता ने किया।
इस अवसर पर अभियान के जिला प्रभारी गुरुशरण लोधी, संयोजक प्रदीप वर्मा, अरविंद मौर्य, विजय आनंद बाजपेई, प्रमोद तिवारी, डॉ अंजू चंद्रा, प्रवीण सिंह सिसौदिया, ब्रजेश रावत, करुणेश वर्मा मौजूद रहे।