बाराबंकी
जनपद में अपराध पर अंकुश लगाने हेतु अपराधियों के विरूद्ध चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना कोतवाली नगर पुलिस द्वारा प्लाट व मकान के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले संजय सिंगला गिरोह के सदस्य को गिरफ्तार किया गया है। अभियुक्त की गिरफ्तारी के लिए पुलिस अधीक्षक द्वारा 25,000 रुपये का इनाम घोषित किया गया था। थाना कोतवाली नगर पुलिस टीम में शामिल प्रभारी निरीक्षक संजय मौर्य, उ0नि0 राजेश कुमार गुप्ता, उ0नि0 सौम्य कुमार जायसवाल, हे0का0 शिवमूरत सक्सेना, हे0का0 रामनबल बादल, म0हे0का0 ऊषा मांझी व का0 रवी वर्मा द्वारा कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 969/22 धारा 419, 420, 467, 468, 471, 109, 120बी भादवि से सम्बन्धित 25,000 रुपये के इनामियां व वांछित अभियुक्त सिद्धार्थ नाथ गर्ग पुत्र कैलाश नाथ शुक्ला निवासी हालपता प्रेसीडेन्सी इन्कलेव शिवपुरी कालोनी फरीदीनगर थाना इन्दिरानगर जनपद लखनऊ मूलपता बेरिया थाना शिकारपुर जनपद पश्चिमी चम्पारन बिहार को गिरफ्तार किया गया।
अभियुक्त थाना कोतवाली नगर पर पंजीकृत मु0अ0सं0 533, 534, 535 व 536/2022 धारा 420, 406, 467, 468, 471, 109 भादवि में भी वांछित था। अभियुक्त की गिरफ्तारी हेतु पुलिस अधीक्षक बाराबंकी द्वारा 25,000 रुपये का पुरस्कार घोषित किया गया था। पुलिस के मुताबिक अभियुक्त सिद्धार्थ नाथ गर्ग, संजय सिंगला व उसके सहयोगी के साथ मिलकर पेशेवर गवाह बन कर लोगों को प्लाट व मकान की रजिस्ट्री करवाता था।