बाराबंकी
स्वस्थ जनपद की रूप रेखा को ध्यान में रख कर नव युवकों एवं युवतियों के लिये एक पावर लिफ्टिंग कार्यक्रम का आयोजन किया गया, जिसमें क्षेत्र के सैकडों लोगों ने प्रतिभाग कर कार्यकारिणी के अध्यक्ष एवं सचिव का चुनाव किया। नगर पंचायत बंकी क्षेत्र के अन्तर्गत स्थित यश जिम कोठीडीह में पावर लिफ्टिंग एसोसिएशन सभा कर एसोसिएशन कार्यकारिणी का गठन किया गया। जिसमें चन्द्रशेखर को एसोसिएशन अध्यक्ष एवं अभिषेक सिंह चौहान को एसोसिएशन का सचिव के लिये चुना गया। चन्द्रशेखर जी ने अपने संबोधन में कहा किया वर्तमान समय में युवाओं के शारीरिक विकास के लिये इस कार्यकारिणी को उत्तर प्रदेश पावरलिफ्टिंग से सम्बद्ध करा कर इसके विकास के लिये सदैव कार्य करते रहेंगे। इस अवसर पर अब्दुल यासिर, मो0 फैयाज़, अंश आदि के साथ क्षेत्र के सैकड़ो लोग मौजूद रहे।