कोरोना वैरियर्स हुए सम्मानित
बाराबंकी
राष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा परिषद द्वारा कोरोना काल मे अपनी जन सहभागिता निभाने वाले लोगो को उनका उत्साहवर्धन करते हुए लगातार सम्मानित किया जा रहा है। इसी क्रम में जनपद बाराबंकी से कुछ लोगो को सम्मान हेतु चयनित किया गया था। संस्था के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुबोध कुमार श्रीवास्तव, एडवोकेट ने बुधवार को आस्था हॉस्पिटल एवं डाइग्नोस्टिक सेंटर में आयोजित कार्यक्रम में उन चयनित कोरोना वैरियर्स को प्रशस्ति पत्र देकर उनको सम्मानित किया। प्रशस्ति पत्र पाने वालों में डॉ वीरेंद्र कुमार पटेल, आर्थाेपेडिक सर्जन डॉ दीपक श्रीवास्तव, फिजीशियन डॉ सीएस तिवारी, फिजिशियन व नैचुरोपैथिस्ट डॉ एके श्रीवास्तव, होम्यो विशेसज्ञ डॉ केएन तिवारी, पायनियर इण्टर कॉलेज की प्राचार्य रेखा मिश्रा, यूपी पीसीएल कर्मचारी विकास श्रीवास्तव प्रमुख रूप से रहे। इस अवसर पर हॉस्पिटल स्टाफ सहित अन्य गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।