लखनऊ
एनएचएम में एंबुलेंस खरीद में करोड़ों के खेल का खुलासा। 3018 एंबुलेंस की खरीद में 15 करोड़ का खेल। योजना में 2018 में जेम पोर्टल के जरिए 3 चरणों में कुल 3018 एंबुलेंस खरीदी गई। हर एंबुलेंस की कीमत करीब 15 लाख रुपए थी। आपूर्तिकर्ता कंपनी ने एनएचएम को एंबुलेंस की आपूर्ति की। कंपनी ने फ्लावर सहित कई तकनीकी फीचर्स एंबुलेंस से हटा दिए गए। हर वाहन पर करीब 50 हजार की चपत, शुरू हुई जांच। मिशन के निदेशक ने महानिदेशक चिकित्सा एवं स्वास्थ्य को पत्र लिखकर पूरे मामले की जांच के लिए कहा।