मैनपुरी
सपा नेता धर्मेंद्रयादव का सीएम योगी पर पलटवार, सपा जेल की कोख से निकली हुई पार्टी है, नेताजी ने जेलों में रहकर आंदोलन जारी रखा, समाजवादी लोग सरकार से डरने वाले नहीं है, चाचाजी-अखिलेश यादव के एक होने से BJP डरी, बीजेपी के लोग डीएम,एसपी से वोट मांग रहे हैं, आजम खान के साथ बहुत जुल्म हुआ है, किसी जांच से समाजवादी लोग डरने वाले नहीं हैं।