Know about the history of 29 November:

आरती साहा ने 1959 में इंग्लिश चैनल को तैरकर पार किया।
कोलकाता में बिड़ला तारामंडल 1962 को खुला।
हिंसा को त्याग कर शांति के रास्ते पर चलने की अपील की थी।
चीन की मुन्चोनाक कोयला खान में 2000 को 100 लोगों की मृत्यु।
संयुक्त राष्ट्र ने 2001 में आतंकवाद विरोधी अमेरिकी प्रस्ताव पारित किया।
इंग्लैंड में पहले मैरिज ब्यूरो की शुरुआत 1650 में हुई।अमेरिका के युद्ध विभाग ने 1789 में स्थायी सेना स्थापित की।
बुसान में 14वें एशियाई खेलों का उद्घाटन 2002 में हुआ।
ईरान ने 2003 में यूरेनियम परिशोधन कार्यक्रम जारी रखने का निर्णय लिया।
मद्रास चैंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्री की स्थापना 1836 में हुई।
इटली ने 1911 में ऑटोमन साम्राज्य के ख़िलाफ़ युद्ध की घोषणा की।
टेलीफोन से पहला अंतरमहाद्वीपीय संदेश 1915 में भेजा गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here